राष्ट्रीय खेल दिवस पर छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 30, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल खुखरा में एक विशेष खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक परमेश्वर महतो और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान कक्षा नर्सरी से उच्च कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस दौरान कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट एवं खो-खो सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और
बताया कि भारत सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट योजना के आधार पर शारीरिक स्वास्थ्य एवं समग्र विकास के लिए खेल बेहद आवश्यक हैं। साथ ही भारत के महान खिलाड़ियों के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को खेल के महत्व से अवगत कराया गया।अंत में सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षक रजेंद्र, गोविंद, संजय, रंजन, प्रियंका, पुष्पा आदि मौजूद रहे। बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ खेल महोत्सव का आनंद लिया।