निजी विद्यालय से देर रात गायब हुए पांच बच्चे, सुबह मिले – सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल.
SHIKHAR DARPANFriday, August 29, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता.
तिसरी के पंदनाटांड स्थित निजी विद्यालय स्वामी विवेकानंद रेसीडेंसियल स्कूल से बीती रात पांच बच्चे गायब हो गए. सुबह यह बात पता चलते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उक्त बच्चों के अभिभावकों को सूचित कर बच्चों की खोजबीन शुरु की.बताया गया कि कक्षा 6 का विद्यार्थी शिव शक्ति कुमार पिता मन्नू साव, कक्षा 3 का विद्यार्थी दीपक कुमार पिता दिलीप साव उक्त स्कूल में ही पढ़ते थे. जबकि हरेंद्र कुमार पिता लखन राय और चन्दन कुमार कक्षा 9 व सूरज कुमार कक्षा 8वीं का छात्र था.चन्दन, सूरज और हरेंद्र विद्यालय के हॉस्टल में रहते थे.शुक्रवार की रात 12 बजे के करीब वे सभी विद्यालय से अचानक गायब हो गए.इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार राणा ने बताया कि विद्यालय के हॉस्टल में 75 बच्चे रहते हैं जिसमें 5 बच्चे विद्यालय की दीवार फांद कर भाग गए.मामले की जानकारी पर उक्त बच्चों के परिजन भी विद्यालय पहुंचे. जिसके बाद बच्चों की खोजबीन शुरू की गई.तो वहीं सुबह करीब 9 बजे विद्यालय से निकले सभी बच्चे मिल गए है. बताया जा रहा है कि उक्त बच्चे लोकाय में थे.
ज्यादातर बच्चों का घर उसी दिशा में है.हालांकि इस घटना ने विद्यालय में निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.बतलाते चलें कि निजी विद्यालयों में मापदंडो की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जाती हैं. कई निजी विद्यालय का नॉर्मल लेआउट घर के जैसा है.न ही विद्यालय में खेल मैदान है न ही शौचालय की बढ़िया व्यवस्था. बात करें स्वामी विवेकानंद रेसीडेंसिल स्कूल की तो यहां क्लासरूम में चौकी लगाई गई है, दिन में उस चौकी पर बैठकर बच्चे पढाई करते हैं और रात में उसपर ही बिस्तर लगाकर क्लासरूम में ही सो जाते हैं.अब सवाल यह उठता है कि इन निजी विद्यालयों को विभाग द्वारा यू डाइस कोड आखिर किस आधार पर दे दिया जाता है? इससे शिक्षा विभाग भी सवालों के घेरे में है. सूत्रों की माने तो बगैर मानदंड के सैटिंग - गेटिंग कर कोई भी निजी विद्यालय यू डाइस कोड पा लेता है.किसी दिन यह सैटिंग - गेटिंग इन विद्यालयों के किसी बच्चे पर भारी न पड़ जाए.