Type Here to Get Search Results !

जमामो मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो पलटी, 2 की मौ'त,कई घायल।

तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां स्थित जमामो माता मंदिर में पुजा करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो हथियागढ़ घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं है। मृतकों में रुक्मणी देवी और शनिचर रजक शामिल हैं। वहीं, घायलों में बबीता देवी, देवन्ती देवी, फूलन देवी, सोफा देवी और सोशिला देवी समेत कई अन्य महिलाएं हैं। सभी श्रद्धालु धनवार प्रखंड के पचरुखी गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेम्पो में कुल 14 लोग सवार थे। सभी लोग तिसरी प्रखंड के जमामो स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक करने जा रहे थे।

इसी दौरान हथियागढ़-जमामो रोड स्थित हथियागढ़ घाटी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इधर इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी शोक जताया है। उन्होंने गिरिडीह जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित सहायता मुहैया कराने को कहा है। वहीं धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भी अस्पताल पहुंचकर श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने भी घटना को लेकर शोक जताया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.