Type Here to Get Search Results !

खरपोका में डायरिया पसारा पांव तीन ग्रसित, पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड़ प्रखंड में लगातार डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है।इसी दौरान प्रखंड के खरपोका पंचायत के कोड़ाडीह गांव के तीन लोग डायरिया से ग्रसित पाए गए है। जिसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। डायरिया से सुषमा देवी,बबलू मुर्मू,आशा कुमारी ग्रसित बताई जा रही है। लोगों के अनुसार समय रहते उपचार मिलने से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में हर साल बरसात के मौसम में डायरिया और जलजनित बीमारियां फैलती हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण समय पर जागरूकता अभियान और रोकथाम के उपाय नहीं किए जाते है। यही वजह है कि बीमारी तेजी से फैल जाती है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित चिकित्सा शिविर लगाकर उपचार की व्यवस्था की जाए और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए, ताकि स्थिति और गंभीर न हो।वही खरपोका पंचायत के मुखिया मो० तनवीर ने कहा कि गांव में डायरिया का प्रकोप चिंताजनक है।

कोड़ाडीह गांव के तीन लोग प्रभावित हुए हैं। और तीन लोगों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है । फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। मैं स्वास्थ्य विभाग से अपील करती हूँ कि तुरंत प्रभावित गांवों में चिकित्सा शिविर लगाया जाए, पर्याप्त मात्रा में ओआरएस और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं तथा लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाए। इधर पीरटांड़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिकांत प्रसाद ने बताया कि कोड़ाडीह गांव से डायरिया से पीड़ित तीन मरीजों को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जिनका इलाज जारी है और अब उनकी स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही उन्होंने बताया कि 2 और मरीज है जिनका इलाज गांव में ही किया जा रहा है।डायरिया और जलजनित रोगों से बचाव के लिए ग्रामीणों को उबला हुआ या स्वच्छ पानी ही पीना चाहिए। भोजन को ढककर रखें, खुले में रखे भोजन का सेवन न करें तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।साथ ही जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.