गिरिडीह में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ मित्रवत खेल आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित।
SHIKHAR DARPANSunday, August 31, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता-सह-स्वदेशी और जनजातीय खेलों का आज पूरे उत्साह और जोश के साथ समापन किया गया। इस दौरान गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में विभिन्न प्रकार खेलों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच मित्रवत क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें पुलिस इलेवन विजेता तथा जिला प्रशासन इलेवन उपविजेता रही।क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिला प्रशासन इलेवन ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 122 रन बनाए। टीम की ओर से अमिर खुसरो ने 47 रन (23 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं अंकित कुमार, (DFO West) ने 25 और राहुल ने 16 रन का योगदान दिया। पुलिस इलेवन के गेंदबाज़ एसआई अंजन कुमार ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि एसडीओ ने 2 विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस इलेवन ने शानदार बल्लेबाज़ी की।
ओपनर एसआई निरंजन कुमार ने महज 30 गेंदों में धुआंधार 64 रन (6 चौके, 5 छक्के) बनाए और साथी बल्लेबाज़ धनंजय राम ने 21 गेंदों पर 36 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। पुलिस टीम ने मात्र 11.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। गेंदबाजी में नंदन कुमार राय ने 2 विकेट और उपायुक्त रामनिवास यादव ने 1 विकेट हासिल किया।इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर एसआई अंजन कुमार को बेस्ट बॉलर और एसआई निरंजन कुमार को बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया। *इसी क्रम में आयोजित अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया:- 100 मीटर दौड़ में अरविंद कुमार (450 पुलिस) प्रथम, अंजन कुमार (SI) द्वितीय तथा उदय कुमार (966 पुलिस) तृतीय स्थान पर रहे।शॉट पुट में एस. एस. चौधरी पहले, संदीप (वन विभाग पश्चिम) दूसरे और अंकित कुमार (DFO West) तीसरे स्थान पर रहे।तीरंदाजी में रणजीत ठाकुर (खेल विभाग) ने स्वर्ण, राहुल कुमार ने रजत और सुखसागर सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को निरंतर खेल भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।