ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित हो रहे वित्तीय समावेशन शिविर।
SHIKHAR DARPANTuesday, August 26, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड स्थित हरला सचिवालय में मंगलवार को विभिन्न बैंकों द्वारा वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) द्वारा 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है।आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि “बैंक खाता आपकी सभी सुविधाओं का द्वार है। इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां खाता खोलने की प्रक्रिया, पुनः केवाईसी, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
डीजीएम अनामिका शर्मा ने जानकारी दी कि पंचायतों और शहरी निकायों में आयोजित इन शिविरों में नागरिकों को खाता खोलने से लेकर बीमा और पेंशन योजनाओं तक की सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभियान की प्रगति पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और जिला स्तरीय अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रतिदिन निगरानी कर रहे हैं।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी, 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, हरला मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव, झामुमो जिला संयुक्त सचिव चीना खान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारी—मनीष कनौजिया, अमित चौधरी, नीलकुंजी जैन, सचिन, सोहन, सुजीता वर्मा, एस. लक्ष्मण प्रसाद राणा, अविनाश झा, अमनदीप गुप्ता, देवानंद कुमार, रीतलाल यादव आदि मौजूद थे।शिविर के दौरान लाभुकों के बीच चेक का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, ग्रामीण बैंक समेत कई बैंकों ने शिविर लगाकर लोगों को विस्तृत जानकारी दी।