जान मारने की धमकी से सहमे परिवार ने थाना प्रभारी से लगाई सुरक्षा की गुहार।
SHIKHAR DARPANTuesday, August 26, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव निवासी सुरेन्द्र यादव ने हीरोडीह के थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सुरेन्द्र यादव ने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी प्रवीन कुमार सिंह एवं उसके मुखिया भाई प्रदीप सिंह ने 23 अगस्त 2025, शनिवार को गाली-गलौज करते हुए उन्हें एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की। साथ ही धमकी दी कि यदि रुपये नहीं दिए तो उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया जाएगा और उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
आवेदन में सुरेन्द्र यादव ने लिखा है कि आरोपियों ने साफ शब्दों में कहा है कि वे इलाके के दबंग हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। आरोपी स्वयं को मुखिया बताकर तथा राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ बताकर दबाव बना रहे हैं। इस कारण उनका पूरा परिवार भयभीत है और लगातार दहशत में जी रहा है।पीड़ित ने थाना प्रभारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके।