जमुआ में डकैती की साजिश नाकाम, 5 गिरफ्तार – देशी कट्टा, गैस कटर और बाइक बरामद।
SHIKHAR DARPANTuesday, August 26, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
थाना प्रभारी मणिकांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार की देर रात बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में जमुआ रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 बदमाश अंधेरेम का फायदा उठाकर फरार हो गए।थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त एवं तकनीकी सूचना मिली थी कि गिरोह जमुआ थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाला है। इस पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर 5 अपराधियों को दबोचा गया।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अमरदीप सोनी (पोबी, जमुआ), सुधीर पोद्वार (पहरीडीह, कोडरमा), संजय सोनी (जयनगर, कोडरमा), रोहित कुमार सोनी (जयनगर, कोडरमा) और सुनील भाष्कर (गया, बिहार) के रूप में हुई है।
जबकि फरार अपराधियों की पहचान मो. इसराफिल उर्फ गुड्डु (कोडरमा), राजेश पासवान (गया) और राजेश बासफोर (गया) के रूप में की गई है।जमा तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों से देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, लोहे का सब्बल, गैस कटर, एक बोरा, पांच मोबाइल फोन तथा दो बाइक (होंडा साइन व पल्सर) बरामद किया। पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे जमुआ चौक स्थित केडी ज्वेलर्स में डकैती करने की योजना बना रहे थे।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में गया और कोडरमा में भी डकैती का इतिहास रहा है। सभी को धारा 111/310(4)/310(5)/317(4) BNS 2023 एवं 25 (1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से जमुआ में डकैती की बड़ी वारदात टल गई।