डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी बाईपास हेठटोला के समीप शनिवार की अहले सुबह एक खड़ी ट्रक में एक अन्य ट्रक के टक्कर मारने से चालक की मौत हो गई।पुलिस शव को जब्त कर थाना ले गयी एवं आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।बताया जाता है कि कोलकाता से बिहार जा सरसो तेल लदा वाहन उक्त स्थान पर अहले सुबह टक्कर मार दी।टक्कर में ट्रक चालक नवादा जिला के सिरदला थाना क्षेत्र के पांडेडीह निवासी बिनोद कुमार (42) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सुचना थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने चालक के मोबाइल से सूचना घर वालों को दिया जिसपर परिजनों ने कुशलता की जानकारी के लिए ड्राइवर ट्रेड युनीयन ओल झारखंड नवादा का अध्यक्ष साहब प्रसाद ने ड्राइवर ट्रेड युनियन ओल झारखंड युन बगोदर डुमरी से पांच सदस्य लोग थाना पहुंचे और जानकारी प्राप्त कर घटना की जानकारी दिया।सुचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं घटना के बाद पुलिस ने कटर मशीन से काट कर शव को बाहर निकाला है।वाहन का एक हिस्सा दब कर क्षतिग्रस्त हो गया पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है इस दौरान पिडित परिजनों को ड्राइवर ट्रेड युनीयन ओल झारखंड से बगोदर प्रखंड अध्यक्ष जयनुल खान,तुलसी साव, विजय राणा विमल कुमार परिजनों को ढाढस दिया है।