जमुआ द्वारपहरी मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील, राहगीरों को आने-जाने में भारी कठिनाई।
SHIKHAR DARPANThursday, August 28, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड के द्वारपहरी मुख्य मार्ग की स्थिति इन दिनों बेहद जर्जर हो चुकी है। यह सड़क जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिसके कारण राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खराब हो जाती है। लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरने को विवश हैं।ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क जमुआ बाजार से कई पंचायतों को जोड़ती है, इसलिए इस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। लेकिन खराब सड़क ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। पैदल चलने वाले लोगों से लेकर साइकिल, मोटरसाइकिल, ऑटो और चारपहिया वाहन चालकों तक सभी को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं की आशंका हर समय बनी रहती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। चुनावी मौसम में नेताओं द्वारा सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन हर बार लोगों की उम्मीदें अधूरी रह जाती हैं।भूपतडीह के ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क के कारण मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी कठिनाई होती है।
गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को समय पर इलाज के लिए ले जाना बड़ी चुनौती बन गया है।ग्रामीणों ने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि सड़क की तात्कालिक मरम्मत कराई जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। यदि जल्द ही पहल नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।वरिष्ठ नागरिक फागु महतो ने कहा कि "सड़क विकास का आधार होती है। जब सड़क ही खराब होगी, तो गांव का विकास रुक जाएगा। सरकार को चाहिए कि इस समस्या का जल्द समाधान करे।पूर्व मुखिया रमेश कुमार ने कहा कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया है, आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से रोजाना लोग रांची, हजारीबाग, सरिया, बगोदर, गिरिडीह, धनबाद आदि जगह पर आते जाते हैं। लेकिन इस ओर पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई ध्यान नहीं है, जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत हो। ग्रामीण अर्जुन शर्मा, अशोक साव, मनोज यादव, मलेंदर राणा आदि ने कहा की इस मार्ग पर चलना दुर्लभ हो गया है, इस सड़क पर कोई न कोई चोटिल हो रहा है, बारिश के मौसम में इस सड़क पर तालाब जैसा नजारा देखने को मिलता है, इस सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत होना चाहिए।