Type Here to Get Search Results !

खुखरा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

खुखरा थाना क्षेत्र के मांझीयनडीह गाँव स्थित यू०एम०एस० क्लब मांझीयनडीह फुलटांड की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत धूमधाम से हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन तुईयो पंचायत के मुखिया राम सागर किस्कू तथा ग्राम प्रधान रामचंद्र हांसदा ने पारंपरिक तरीके से धूप- अगरबत्ती जलाकर एवं फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच महेशडूबा और हंटर किंग मंजीरा टीम के बीच खेला गया।

आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को 10 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार, उपविजेता टीम को 7 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार, जबकि तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को 3-3 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।प्रतियोगिता का समापन 29 अगस्त 2025 को किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में सुनील हंसदा, रमेश मुर्मू, संडे बेसरा, बिनोद मुर्मू, अशोक मरांडी, दिनेश मरांडी, अमित हेंब्रम, बुधन हेंब्रम सहित कई लोगों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.