Type Here to Get Search Results !

उपायुक्त के निर्देशानुसार आज समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज समाहरणालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति की बारी-बारी समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत, व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत विभिन्न पंचायतों को उपलब्ध कराए गए E-Cart एवं कचरा उठाव वाहनों के संचालन एवं रखरखाव की अद्यतन स्थिति पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं रखरखाव पर भी विस्तृत समीक्षा की गई।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड में कम से कम पाँच मॉडल सामुदायिक शौचालय सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी। इसके अतिरिक्त सभी कनीय अभियंताओं को अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रखंड स्तर की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने का निर्देश दिया। साथ ही जल आपूर्ति योजनाओं को समयबद्ध तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। ठोस कचरा, तरल कचरा, गोबरधन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई, प्लास्टिक संग्रहण केंद्र एवं कचरा उठाव वाहन, कंपोस्ट पीट, सोख्ता गड्ढा आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन, पेयजल समस्या के निराकरण और जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।बैठक में निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.