Type Here to Get Search Results !

एक दिवसीय चतुर्थ जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता का समापन कार्मेल इंग्लिश स्कूल विजेता और बी एस एम स्कूल उप विजेता रही।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

श्री श्याम मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय चतुर्थ जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया खिलाड़ियों ने अपने योग के अलग अलग आसनों के माध्यम से दर्शकों के  ध्यान को अपने ओर आकर्षित किया।गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिका और महिला पुरुष के बीच कराया गया था।इस प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल,बीएसएम स्कूल ,बीएनएस डीएवी, मोंगिया स्कूल गुरुनानक विद्यालय, सीसीएल डीएभी, किरण पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस, द बैलेंस पाथ एकेडमी ,कमला नेहरू मध्य विधायक, दिया पब्लिक,आचार्य पब्लिक स्कूल,श्री ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल,योद्धा एकादमी, जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के अलावा और कई क्लब और स्कूल कॉलेज के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रतियोगिता का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा योग का अद्भुत डेमोंस्ट्रेशन दिया गया।

जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार तरह के इवेंट जैसे ट्रेडिशनल, कलात्मक एकल,कलात्मक युगल और तलात्मक युगल कराया गया।इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अब 28 से 31अगस्त तक बोकारो के दिल्ली पब्लिक स्कूल में होने वाले छठे राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए अजय बगेड़िया ने सभी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किए।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रतियोगिता के मुख्य स्पॉन्सर टफकोण टीएमटी, रांची से आए निर्णायक अमित कुमार के अलावा जिला संघ के राजेश जालान, नवीनकांत सिंह, बबलू सिन्हा, संतोष शर्मा,अमित स्वर्णकार, दयानंद जयसवाल, पुष्पा शक्ति,रोहित श्रीवास्तव,नितेश नंदन,सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी, आकाश कुमार स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा,अनिल सिंह, उत्कर्ष गुप्ता,हर्ष सिंह,कन्हैया सिंह,अभिजीत सिंह, शिवम वर्मा, प्रेमांशु गुप्ता आदि का अहम सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.