Type Here to Get Search Results !

प्रयास पहल संस्था ने किया तापसी उपाध्याय का स्वागत, लोगों को दी स्वस्थ जीवनशैली की सीख।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के कोदम्बरी के वी-पॉइंट में शिक्षा, समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय प्रयास पहल संस्था की ओर से मिशन हेल्दी भारत की संस्थापक और चर्चित बी-टेक पानी पूरी वाली तापसी उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया। देशभर में भ्रमण कर स्वस्थ जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण और करुणामयी जीवन का संदेश देने निकली तपसी उपाध्याय के इस आगमन को संस्था ने विशेष अवसर के रूप में मनाया।इस दौरान कोदम्बरी में स्माइल फॉर ऑल व वी-पॉइंट के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों व युवाओं को संबोधित करते हुए तापसी उपाध्याय ने संतुलित आहार, व्यायाम, नशामुक्त जीवन, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को मोबाइल और जंक फूड से दूरी बनाकर खेलकूद व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, तभी एक स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण संभव है।प्रयास पहल संस्था के सदस्यों ने उनके विचारों का समर्थन करते हुए संकल्प लिया कि संस्था आने वाले समय में भी बच्चों और युवाओं के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाती रहेगी।संस्था के सचिव विकाश कृष्ण मंडल ने बताया कि तापसी उपाध्याय का यह राष्ट्रव्यापी प्रयास आज के समाज के लिए प्रेरणादायी है और प्रयास पहल सदैव ऐसे अभियानों को सहयोग और सहभागिता प्रदान करती रहेगी।इस विशेष अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार, सक्रिय सदस्य दामोदर कुमार, अंशुमान राज, पप्पु यादव, राकेश कौशिक, नवीन यादव, सुरेश साव, मनमोहन यादव, शिक्षक तेजलाल बर्मा, राजू कुमार राय, मीडिया साथी विकास यादव, दीपक रोमियो, इस यात्रा के साथी राइडर संदीप कुमार, तुषार उपाध्याय सहित अनेक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.