Type Here to Get Search Results !

विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

लायंस क्लब सभागार में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांत के सह मंत्री मनोज पोद्दार और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत के सह सेवा प्रमुख विनय कुमार एवं विहिप जिलाध्यक्ष राम किशोर शरण उपस्थित हुए।उपरोक्त अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सर्वप्रथम ॐ (ओम्) के उच्चारण के बाद स्कुली  बच्चियों के द्वारा अतिथियों के स्वागत गीत एवं भजन की प्रस्तुति दी गई।अपने संबोधन में प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार  ने विहिप के 61वें स्थापना दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि विहिप की स्थापना 1964 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और उनकी धार्मिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।उन्होंने विहिप के आरंभिक कालखंड से लेकर आज तक के कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया, जिसमें राम जन्मभूमि आंदोलन,गौ-रक्षा,घर वापसी और सेवा कार्यों जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे।

पोद्दार ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि आज के बच्चों में अच्छे संस्कार हों,इसकी चिंता करनी चाहिए ताकि वे अपनी संस्कृति और मूल्यों से जुड़े रहें।प्रांत के सह सेवा प्रमुख विनय कुमार ने भी विहिप द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया।उन्होंने पूरे झारखंड में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की और इसे रोकने के लिए विहिप के सेवा कार्यों को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सेवा के माध्यम से ही हम धर्मांतरण पर लगाम लगा सकते हैं और समाज को मजबूत बना सकते हैं।जिलाध्यक्ष राम किशोर शरण ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सशक्त एवं संगठित हिन्दू का निर्माण करना,मंदिरो की रक्षा करना,साधु संतों की रक्षा करना,धर्मान्तरण रोकना, लव जिहाद रोकना,गौ तस्करी एवं गौ हत्या रोकना, सत्संग एवं धार्मिक आयोजन करना,भूमि जिहाद को रोकना,स्वदेशी वस्तु को अपनाना,प्राकृतिक आपदा पर सेवा कार्य करना,अपने धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र प्रशिक्षण,बच्चों मे अच्छी संस्कार डालना है।उन्होंने कहा कि श्री रामजन्म भूमि मंदिर सिर्फ मंदिर नहीं है, ये हमारे हिन्दू संस्कृति एवं हिन्दू राष्ट्र की नींव एवं राष्ट्र की धरोहर है।मंच संचालन जिला मंत्री भरत साहू एवं अध्यक्षता डुमरी प्रखंड अध्यक्ष अजय  कुमार रजक ने किया।

इस समारोह में मातृ शक्ति एवं दुर्गावाहिनी के माताओं एवं बहनो के प्रयास से विभिन्न स्कूलों के बच्चियों के द्वारा शस्त्र प्रशिक्षण में एवं जुडो कराटे मे गोल्ड,सिल्वर,ब्रॉन्च मेडल प्राप्त करने वाले को विहिप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।संस्कार विकास न्यास के द्वारा विद्यालयों में रामायण ज्ञान परीक्षा छात्रों के द्वारा दी गई।प्रथम,द्वितीय तृतीय लाने पर और इस परीक्षा मे सहयोग करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा मे भाग लेने वाले सभी बच्चों को परितोषिक दिया गया।इस दौरान राजन अग्रवाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हज़ारीबाग के विभाग अध्यक्ष राजेश प्रसाद जिला सह कार्यवाह प्रयाग महतो मातृशक्ति के जिला सह संयोजिका संगीता देवी दुर्गावाहिनी के जिला सह संयोजिका डॉ लखी गुप्ता,जिला बजरंगदल संयोजक रविंद्र स्वर्णकार, जिला सह सेवा प्रमुख शिव शंकर साहू,भीमसेन सिंह,मुकेश खंडेलवाल,अमरनाथ मिश्रा,राजेंद्र डुमरी प्रखंड मंत्री राजन अग्रवाल,प्रखंड मातृशक्ति संयोजिका दीपा बरनवाल,मीरा बरनवाल मनीष अग्रवाल जिप सदस्या सुनीता कुमारी भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार पवन गुप्ता मिथलेश कुमार,उमेश उजाला आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.