जमुआ प्रखंड के अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेम्बा मोड़–धनवार पथ पर शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के समीप रहने वाले रीटलाल विश्वकर्मा ने बताया कि तेज आवाज सुनकर जब वे बाहर निकले तो देखा कि एक युवक तड़पते-तड़पते दम तोड़ रहा है। उन्होंने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो गांव निवासी मनोज राम गुप्ता (उम्र 54 वर्ष, पिता–भगवान दास राम) के रूप में हुई है वे अपाची बाइक (नं. JH-11 AE-4675) से रेम्बा मोड़ से रेम्बा की ओर जा रहे थे बताया जा रहा है कि सड़क घुमावदार होने के कारण बाइक बिजली पोल से टकरा गई।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी पाकर जिला परिषद सदस्य विजय पांडेय ने स्थानीय हीरोडीह थाना को सूचना दी पुलिस दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया ग्रामीणों के अनुसार मनोज राम अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे उनके निधन से पूरे गांव और परिजनों में शोक की लहर है।