पानी टंकी परिसर में चोरी, कर्मी से मारपीट कर ले गए बाइक व सामान।
SHIKHAR DARPANMonday, August 04, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के चिलगा स्थित पानी टंकी परिसर में चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है। शुक्रवार की रात अज्ञात युवकों ने पानी आपूर्ति केंद्र पर तैनात कर्मी को डराकर बाइक, बैग, रेंच समेत कई जरूरी सामान जबरन छीन लिए और फरार हो गए।इस संबंध में पीड़ित कर्मी अजय कुमार ने पीरटांड़ थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। आवेदन में अजय ने बताया कि रात में कुछ युवक अचानक पानी टंकी स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने दरवाजा खुलवाया और जबरन उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वहां मौजूद बाइक, बैग, औजार आदि सामान उठा कर फरार हो गए।घटना के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पीरटांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पानी टंकी परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।