राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु दक्षिणा उत्सव मनाया ।
SHIKHAR DARPANFriday, July 18, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।
मधुबन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक गोपाल जी ने स्वयंसेवको को संबोधित करते कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह उत्सवों में से एक गुरु दक्षिणा उत्सव मनाया जाता है। संघ परम पवित्र भगवा ध्वज को गुरु मानता है संघ के संस्थापक डॉ केशव बलीराम हेडगेवार का मानना था कि व्यक्ति को अगर गुरु मानेंगे तो व्यक्ति कभी भी बदल सकता है लेकिन भगवा ध्वज कभी बदल नहीं सकता है इसके पीछे हजारों साल का इतिहास है प्राचीन समय में देखे तो महाभारत के युद्ध काल में अर्जुन के रथ में यही भगवा ध्वज रहा करता था।
त्रेतायुग युग में भगवान श्री राम के रथ में यही ध्वज रहा करता था। हमारे तपस्वी साधु ऋषि मुनि यही भगवा वस्त्र पहना करते हैं।अत: कह सकते हैं ये भगवा ध्वज तपस्या, शौर्य, पराक्रम, समर्पण और धर्म का प्रतीक है भगवा ध्वज । इस दिन संघ के स्वयंसेवक भगवा ध्वज को गुरु मानकर गुरु दक्षिणा करते हैं । इसी खर्च से संघ कार्य होता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रचारक निरंजन , जिला संपर्क प्रमुख शिव गौरव , खंड कार्यवाह दिलीप , विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री भरत साहू, देवनाथ , सुभाष,अतिशय सहित कई लोग शामिल थे।