झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार आज, विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि; रामगढ़ के नेमरा गांव में होगा दाह-संस्कार।
SHIKHAR DARPANTuesday, August 05, 2025
0
रांची,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के प्रखर नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा (जिला रामगढ़) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे।रांची स्थित मोरहाबादी आवास पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां आमजन और राजनीतिक हस्तियों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया गया, जहां राज्यपाल संतोष गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम समेत अनेक नेताओं ने पुष्प अर्पित कर गुरुजी को श्रद्धांजलि दी।वहीं, रांची से रामगढ़ की ओर अंतिम यात्रा के दौरान जगह-जगह हजारों की संख्या में लोग जुटे।
सड़क किनारे खड़े लोगों ने "शिबू सोरेन अमर रहें" के नारे लगाए और फूल बरसाकर अपने नेता को अंतिम विदाई दी।शोक जताने और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रांची पहुंचे। पप्पू यादव ने शिबू सोरेन को "आदिवासी अस्मिता और संघर्ष का प्रतीक" बताया और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी यही मांग दोहराई।झारखंड की राजनीति में मील का पत्थर रहे शिबू सोरेन के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक के रूप में उन्होंने आदिवासी अधिकारों की लड़ाई को राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया था। उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।