Type Here to Get Search Results !

पीरटांड़ में ग्रामीण बैठक आयोजित, स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया जोर ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता। 

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को ग्रामीण बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं और लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में ग्रामीणों को टीकाकरण से लाभ, प्रसव पूर्व जांच की अनिवार्यता, किशोरी मीटिंग्स का महत्व और बाल विवाह की हानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने बाल विवाह पर रोक लगाने की जरूरत पर बल देते हुए बताया कि इससे समाज और बच्चों के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई। बरसात के मौसम को देखते हुए डायरिया रोकथाम के तहत कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव पर जोर दिया गया । ग्रामीणों को साफ-सफाई बनाए रखने, बासी भोजन से बचने और गर्म पानी एवं गर्म भोजन के सेवन की सलाह दी गई। वहीं डायरिया रोकथाम पखवाड़ा एवं फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा पर भी चर्चा की गई । प्रखंड क्षेत्र के केंदुआडीह,करमाटांड ,करियारो समेत कई स्थानों पर ग्रामीण बैठक संपन्न हुआ ।  इन आयोजनों ने ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.