श्री शिखरजी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मधुबन से पारसनाथ पर्वत तक लगाए गए बैनर व पोस्टर।
SHIKHAR DARPANSunday, July 27, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस क्रम में श्री शिखरजी स्वच्छता समिति द्वारा मधुबन बाजार से लेकर पारसनाथ पर्वत के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, जिससे यह पावन स्थल स्वच्छ और पवित्र बना रहे।पोस्टरों में स्वच्छता का संदेश देते हुए तीर्थ क्षेत्र को गंदगी मुक्त रखने की अपील की गई है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह तीर्थ की धार्मिक गरिमा बनाए रखने का भी प्रयास है। आने वाले समय में समिति द्वारा और भी जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता रैली और स्वेच्छिक श्रमदान आयोजित किए जाएंगे।श्री शिखरजी को जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि माना जाता है, और लाखों श्रद्धालु हर वर्ष यहां दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में इस प्रकार की पहलें तीर्थ क्षेत्र की गरिमा को बनाए रखने में सहायक सिद्ध होंगी।