भक्ति की राह में जब छोटे-छोटे कदम उठते हैं, तो ईश्वर स्वयं स्वागत करते हैं। बच्चों के भोले मन से अर्पित जल, शिव की कृपा को और भी पावन बना देता है। सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा के द्वारा अरगाघाट रोड स्थित सूर्य मंदिर में आयोजित एक अद्भुत एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत नन्हें बच्चों द्वारा नदी से जल उठाकर शिवजी पर अर्पित किया गया। इस आयोजन ने बच्चों के मन में भक्ति, सेवा और संस्कार की भावना को गहराई से जागृत किया।
इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस अप अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ ड्रेस अप अवार्ड एवं बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड जैसे विशेष सम्मान श्रीमती उषा खंडेलवाल एवं श्रीमती श्वेता बगड़िया जी द्वारा प्रदान किए गए। बच्चों को सम्मानित कर पुष्पित किया गया जिससे उनका उत्साह और विश्वास दोनों बढ़ा।कार्यक्रम को सफल बनाने में रिया अग्रवाल,सोनू चौधरी,बरखा बालासिया, स्वीटी अग्रवाल का अहम योगदान है।