कोचिंग के लिए निकला युवक दो दिन से लापता, परिजन परेशान।
SHIKHAR DARPANMonday, August 04, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज गांव से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कोचिंग के लिए घर से निकला युवक अब तक घर नहीं लौटा है। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है।युवक की पहचान सुभम सिंह के रूप में हुई है, जो इन दिनों अपने नानीघर पालगंज में रह रहा था। सुभम के नाना राजेंद्र सिंह ने पीरटांड़ थाना में आवेदन देकर उसके गुमशुदगी की जानकारी दी है और जल्द से जल्द उसे खोज निकालने की गुहार लगाई है।
आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर सुभम रोज की तरह कोचिंग सेंटर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजन उस दिन से लगातार खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है।परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और युवक की तलाश की जा रही है।