सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, तीन अन्य घायल – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम।
SHIKHAR DARPANSunday, August 03, 2025
0
गावां,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सतगावां पथ पर रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटित हुई। खेत की ओर धान रोपने जा रही चार महिलाओं को एक अनियंत्रित गैस टैंकर ने पीछे से कुचल दिया। इस हादसे में मल्हत गांव निवासी 45 वर्षीय बसमतिया देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल गावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
5घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सतगावां पथ को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रकट किया। सूचना मिलते ही गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।साथ ही पुलिस ने गैस टैंकर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। इधर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।