Type Here to Get Search Results !

सेवा और संघर्ष के पर्याय थे शक्ति प्रसाद: चुन्नू कांत, धरचांची में शक्ति प्रसाद की पांचवीं पुण्यतिथि पर हुआ भावपूर्ण कार्यक्रम।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

धरचांची स्थित मां शक्ति फ्यूल पेट्रोल पंप परिसर में रविवार को स्वर्गीय शक्ति प्रसाद की पांचवीं पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शक्ति प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें सेवा और संघर्ष का प्रतीक बताया।इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चुन्नू कांत ने कहा कि शक्ति प्रसाद जी दुखियारों के आंसू पोंछने वाले एक संवेदनशील और निर्भीक व्यक्ति थे। वे अपने आदर्शों के पक्के और अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े होने वाले इंसान थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घंटा बाबा कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि शक्ति प्रसाद द्वारा स्थापित कार्य-संस्कृति को उनके परिजनों ने मजबूती से आगे बढ़ाया है।

उन्होंने शक्ति प्रसाद को सच्चे समाजसेवी और प्रेरणास्रोत बताया।वहीं, जिला भाजपा नेता नागेश्वर दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सेवा कार्यों को नई दिशा देने वालों में शक्ति प्रसाद का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उनके कार्यों की प्रशंसा आज भी जनमानस करता है।इस मौके पर मुखिया दशरथ दास, मुखिया प्रतिनिधि सदानंद राय, उपमुखिया जुमदालिस शेख, अधिवक्ता केदारनाथ सिंह, सेवानिवृत्त विपणन अधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे और शक्ति प्रसाद के योगदान की सराहना की।कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा उपस्थित लोगों के बीच बरसातियों का वितरण किया गया। साथ ही अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर किया गया।मंच संचालन मोहम्मद सरताज ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजीव कांत ने प्रस्तुत किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.