24 घंटे में गिरफ्तार हुआ मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक।
SHIKHAR DARPANThursday, August 28, 2025
0
*गिरिडीह पुलिस ने पटना से दबोचा आरोपी अंकित मिश्रा को मोबाइल और पेन ड्राइव जब्त।
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार और डॉ. इरफान अंसारी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।जिसे लेकर गुरुवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक खुद को अंकित कुमार मिश्रा, निवासी राजेंद्र नगर, गिरिडीह बताकर दोनों मंत्रियों को 24 घंटे के भीतर उड़ाने और जान से मारने की धमकी दे रहा था। वीडियो में आरोपी ने कहा था कि "घर से कसम खाकर निकले हैं, जब तक उन लोगों को नहीं मारेंगे, तब तक घर नहीं लौटेंगे।
इस मामले में अजित कुमार (57 वर्ष), निवासी बरमसिया, गिरिडीह के आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 248/25 दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गिरिडीह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित कुमार मिश्रा (21 वर्ष, पिता- अरुण मिश्रा, निवासी राजेंद्र नगर, थाना-मुफ्फसिल, गिरिडीह) को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात स्वीकार की है। हालांकि उसका किसी आपराधिक गिरोह से संबंध होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस पूछताछ जारी है।
*आरोपी का आपराधिक इतिहास:- आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वर्ष 2023 में उस पर नगर थाना कांड संख्या 111/23 दर्ज है, जिसमें धारा 379/414/411/34 भादवि के तहत मामला दर्ज हुआ था।वही जप्त सामान में एक मोबाइल फोन,एक पेन ड्राइव जिसमें धमकी वाला वीडियो लोड था। *गिरफ्तारी में शामिल टीम:- इस कार्रवाई में डीएसपी (साइबर) मो. आबिद खान, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी ज्ञानरंजन, साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, सहित कई पुलिस अधिकारी और तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे।