चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यालय में शोक सभा का हुआ आयोजन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि।
SHIKHAR DARPANTuesday, August 05, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद न सिर्फ झारखंड बल्कि पुरे देश में शोक की लहर है, हर कोई दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दुःख व्यक्त कर रहा है और उन्हें श्रद्धाजलि दे रहा है। इसी कड़ी में आज बरगंड़ा स्थित चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा का आयोजन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, वस्त्र व्यवसायी संघ, माईका एकस्पोर्ट्स एसोसिशन व सीए एसोसिशन ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान जहां उपस्थित लोगों ने सबसे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा – सुमन अर्पित किया, वंही उपस्थित लोगों ने झारखण्ड अलग राज्य निर्माण में दिशोम गुरु के द्वारा किये गए आंदोलन ओर उनके योगदान को विस्तार से बताया और कहा की दिशोम गुरु न सिर्फ आदिवासियों बल्कि पिछडों,
शोषितों, वंचितों के लिए कई ऐसे कार्य किये हैं जिन्हे कभी भूला नहीं जा सकता, शिबू सोरेन को ऐसे ही नहीं दिशोम गुरु कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने झारखंडियों के लिए अपनी पूरी जीवन न्योछावर कर दी।आज उनका इस दुनिया से जाना हर किसी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है, दिशोम गुरु का जाना न सिर्फ झारखण्ड बल्कि पुरे देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, उनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है। मौके माइका स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अशोक पांड्या, राजेंद्र बगेड़िया, संजय भूदोलिया, अरविंद राजगढ़िया, लख्खी गोरीसरिया, राजेंद्र भारतीया, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रमोद कुमार, सीए विकाश खेतान, सुनील मोदी, दिनेश खेतान, संजय जैन अंकित बगेडिया, श्रवण केडिया, विकास बगेडिया वस्त्र व्यवसायी संघ के राजेश सुराना, नीलकमल भारतीया, दीपक मोदी आदि मौजूद थे।