जिला अधिवक्ता संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व अधिवक्ता किशोर वर्मा को दी श्रद्धांजलि।
SHIKHAR DARPANTuesday, August 05, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह में मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर कुमार वर्मा के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया।सभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
अधिवक्ताओं ने कहा कि दोनों विभूतियों का निधन समाज और न्यायिक व्यवस्था के लिए अपूरणीय क्षति है।इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नू कांत, अधिवक्ता परमेश्वर मंडल, अंजनी सिन्हा, दशरथ प्रसाद, पवन सिंह, सतीश कुंदन समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें सत-सत नमन किया।