श्री बंशीधर मंदिर में राधाष्टमी के शुभ अवसर पर श्री राधा जन्म महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
SHIKHAR DARPANSunday, August 31, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।
पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में दो दिवसीय श्री राधाष्टमी महा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री भागवत कथा भी आयोजन किया गया है।जिसमे कलश स्थापन पंचदेव पूजन नवग्रह पूजन षोडश मातृका पूजन एवं प्रधान देव श्री राधा रानी एवं श्री बंशीधर जी महाराज का पूजन किया गया। मौके पर रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया।वहीं रविवार को प्रातः 5,30 बजे आह्लादिनी शक्ति श्री राधे रानी का गद्दी दर्शन, जन्म एवं जन्म महोत्सव मनाया गया । सुबह 8 बजे से वंशी अवतार महाप्रभु श्री हरिवंश महाप्रभु द्वारा रचित राधा सुधा निधि का पाठ किया, दोपहर करीब दो बजे गर्ग संहिता द्वारा राधा रानी का जन्म एवं,जन्मोत्सव एवं दधिकादो महोत्सव मनाया गया।
ततपश्चात शाम 5,30 बजे श्री बंशीधर मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जो पूरे पालगंज गाँव का भ्रमण कर पुनः बंशीधर मंदिर पहुँची जहां महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।वही रात्रि में श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें पंडित भागवत बल्लव भक्त वृन्दावन ने अपने मुखारविंद से स्रोताओं का मन मुग्ध कर दिया कथा के आज चौथे दिन में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित हुए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित शिशिर भक्त,प्राण बल्लब भक्त,निकुंज केतन भक्त, चरित्र केतन भक्त,विपुल वत्सल,अनिलेश गौरव,केशव भक्त अनूप वल्लभ भक्त,बप्पी लाहकार, पवन कुमार मंदिलवार, धीरज राम,अमित राम राजेश राम सहित कई लोग शामिल थे।