दुर्गा पूजा धूमधाम और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय।
SHIKHAR DARPANThursday, August 21, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी स्थित काली मंडप परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुरेश साव ने की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया। जिसमे सर्व सहमति से समिति के अध्यक्ष के रूप में मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार तथा सचिव अभिषेक गुप्ता को चुना गया। समिति गठन के साथ ही आगामी दुर्गा पूजा को धूमधाम व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।ग्रामवासियों ने पूजा आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान कई युवाओं को भी समिति का सदस्य बनाया गया।