बारिश का कहर: गिरिडीह पंचायत के पालमो में गार्डवाल बहा, पुलिया भी क्षतिग्रस्त।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 23, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब ग्रामीण इलाकों में भी साफ दिखने लगा है। सदर प्रखंड अंतर्गत गिरिडीह पंचायत के पालमो गांव में बारिश के तेज बहाव से जगदीश साव के घर के सामने बना गार्डवाल बह गया। वहीं पास की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हालात इतने गंभीर हैं कि अगर बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो मकान पर भी सीधा खतरा मंडरा सकता है, क्योंकि घर गार्डवाल के बिल्कुल पास स्थित है।
घटना की जानकारी मिलते ही पालमो पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग को गार्डवाल के बह जाने की सूचना दी और प्रभावित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में हर बारिश के बाद जलप्रवाह बेहद तेज हो जाता है। इसकी वजह से गार्डवाल और पुलिया जैसे निर्माण अक्सर प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि बारिश के दौरान उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।