पैसे के लेनदेन मे गिरिडीह मे युवक अनाउल अंसारी को चाक़ू से मार किया हत्या, पुलिस आरोपी को दबोचने मे जुटी.
SHIKHAR DARPANSunday, August 31, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता.
पैसे के लेनदेन के कारण रविवार रविवार देर रात गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के मुंद्राडीह गांव युवक अनाउल अंसारी का हत्या कर दिया गया. हत्या कि घटना को आरोपी मकसूद ने उसकी पत्नी के सामने अंजाम देते हुए एक के बाद एक कई बार चाक़ू से वार किया. और उसकी हत्या कर दी. देर रात हुए घटना के बाद पुलिस अब आरोपी मकसूद को दबोचने मे जुट गई है. इस दौरान पुलिस के सहयोग से मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वही घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मचा. तो पुलिस अब आरोपी मकसूद को दबोचने मे जुटी हुई है.
इधर मृतक के चाचा मोहम्मद हुसैन ने बताया कि घटना मुंद्राडीह गांव का है. जब उसका भतीजा अपनी पत्नी के साथ पुराने घर से नया घर सोने जा रहे थे. इसी दौरान मकसूद उसे बीच रास्ते मे रोकते हुए उस पर हमला शुरू कर दिया. और उस पर चाक़ू से वार किया. जिसे उसकी मौत हो गई. हाथ मे चाकू देखकर उसकी पत्नी ने विरोध करने का ज़ब प्रयास किया, तो उसे भी आरोपी ने चाक़ू से डराया. वो किसी तरह से जान बचाकर भागी. इस बीच ज़ब घर वालो को अनाउल अंसारी को मारने कि जानकारी मिली, तो परिजन भी घटनास्थल पहुंच कर मामले कि जानकारी पुलिस को दिया.