बहेरागोड़ा प्रखंड के 17 गांवों में गंदे पानी की आपूर्ति से ग्रामीण परेशान, आक्रोश।
SHIKHAR DARPANSunday, August 31, 2025
0
बहेरागोड़ा,शिखर दर्पण संवाददाता।
बहेरागोड़ा प्रखंड के 17 गांवों में पिछले आठ दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। लगभग 1700 घरों के लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि खाना पकाने और पीने तक के लिए साफ पानी न मिलने से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जलस्तर बढ़ने और बाढ़ की वजह से नदियों का पानी गंदा हो गया है, वहीं जलापूर्ति योजना के तहत लगाए गए फिल्टर भी बेअसर साबित हो रहे हैं।
कई गांवों में महीनों से जलमीनार खराब पड़ी है, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण उनकी सेहत पर संकट गहराता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल पहल कर साफ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।इस संबंध में ईस्ट सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि "पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को यथाशीघ्र स्थल निरीक्षण कर ग्रामीणों को साफ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।