तालाब में डूबे मवेशी को निकालने के लिए पानी में उतरा शख्स खुद पानी की गर्त में समा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.घटना गिरिडीह जिले के तिसरी थाना अंतर्गत खिजुरी पंचायत के बलियारी गांव की है.मिली जानकारी के अनुसार यहां सोमवार की दोपहर मंगरू मुर्मू नामक व्यक्ति तालाब के पास मवेशियों को चरा रहा था. इसी दौरान एक मवेशी तालाब में चला गया, मवेशी को पानी में डूबता देख मंगरू अपने छाते,कपड़े और हांथो में पकड़ी लाठी को किनारे पर रखकर उस मवेशी को निकालने के लिए पानी में चला गया. जिसके बाद वह मवेशी तो बाहर निकल गया लेकिन मंगरू पानी की गर्त में समा गया. हालांकि शाम तक इस घटना की जानकारी किसी को नहीं हुई. शाम होने पर सारे मवेशी घर लौट गए लेकिन मंगरू नहीं आया. तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.
पूछताछ के क्रम में पता चला कि वह तालाब के पास मवेशी चरा रहा था, जिसमें से एक मवेशी पानी में चला गया था. लोगों ने तालाब के पास जाकर देखा तो मंगरू का छाता, लाठी और कपड़े किनारे पर रखे हुए थे.स्थानीय लोगों ने तालाब में रस्सी और जाल के सहारे उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार को घटना की जानकारी मिलने पर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार भी दल बल के साथ वहां पहुंचे और स्थानीय तैराकों की मदद से पुनः उसकी खोजबीन शुरू करवाई.जिसके बाद उसका शव पानी से निकाला गया.शव निकलते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे, मृतक 77 वर्षीय मंगरू मुर्मू अविवाहित था. उसके भाई भतीजा ही उसकी देखभाल करते थे.इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.