गिरिडीह-डुमरी NH-114A पर फिर भीषण सड़क हादसा, दो कारें पेड़ से टकराईं, कई घायल।
SHIKHAR DARPANWednesday, August 06, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह-डुमरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 114A पर बराकर पुल के समीप बीती रात एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दो चारपहिया वाहन—एक स्कॉर्पियो SUV और एक मारुति सिडान कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा देर रात हुआ। पहले एक काले रंग की स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पुल के पास पेड़ से जा टकराई। कुछ ही क्षण बाद पीछे से आ रही उत्तर प्रदेश नंबर की एक सफेद सिडान भी उसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है।
घटना स्थल के पास चाय की दुकान चलाने वाली एक महिला ने बताया कि रात में जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर आई तो देखा कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और उनमें सवार लोग घायल अवस्था में तड़प रहे थे। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।गौरतलब है कि इसी पुल के समीप कुछ दिन पहले भी एक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगवाए थे। बावजूद इसके हादसों की संख्या में कमी नहीं आ रही है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।