रोजगार सेवक पर 7 हजार रुपय लेकर बागवानी नहीं देने का आरोप।
SHIKHAR DARPANSunday, August 24, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत बेलवाना पंचायत के सिरसिया की रहने वाली ललिता देवी ने रोजगार सेवक पर बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना देने के एवज में ₹7000 लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने आवेदन देकर इसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है।
आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उनके छोटे ससुर घनश्याम राय ने अपने नाम से बिरसा मुंडा आम बागवानी देने के लिए अप्रैल 2025 में बेलवाना के रोजगार को सात हजार रुपय दिए थे।उनका आरोप है कि रोजगार सेवक ने सात हजार रुपय रख लिए और उनके नाम से आम बागवानी भी नहीं दी।इस बाबत जानकारी के लिए रोजगार सेवक रजनीस को फोन किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।