सरिया में गल्ला व्यवसाई के घर में भीषण चोरी, 20 लाख के सामान पर हाथ साफ।
SHIKHAR DARPANFriday, August 22, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने पेठियाटांड निवासी गल्ला व्यवसाई कैलाश मंडल के घर को निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख रुपये नगद और 5 लाख रुपये के जेवरात समेत कुल 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली।कैलाश मंडल ने बताया कि रोज की तरह परिवार के लोग रात में घर पर सोए हुए थे। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद जब घर के अन्य कमरों की तलाशी ली गई तो वहां भी ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा पड़ा था।
जांच करने पर पाया गया कि नगद और जेवरात गायब हैं।घटना की खबर फैलते ही इलाके में भारी आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित ग्रामीणों और व्यवसाय संघ ने सरिया–हजारीबाग मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन से अविलंब चोरों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की।सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ग्रामीणों को समझाने और जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।