Type Here to Get Search Results !

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गांडेय और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने प्री-रिविजन एक्टिविटी को लेकर की बैठक।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 31 गांडेय और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने गांडेय प्रखंड सभागार में प्री-रिविजन एक्टिविटी को लेकर बैठक की। बैठक में नजरी नक्शा, बीएलओ/बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा, कम्प्यूटर आपरेटर को मतदान केंद्रों के जियो फेंसिंग और नजरी नक्शा में पायी गयी त्रुटियों का निराकरण करते हुए जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। 

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतों ने कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है। आप लोगों को जो भी कार्य मिला है, जो भी डायरेक्शन मिला है, उसको अक्षरशः अनुपालन करते हुए नियमानुसार सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करें। वहीं 31-गांडेय विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गुलाम समदानी ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से बताया। कहा कि आप लोग अपने बीएलओ को फॉलोअप करके पारदर्शी तरीके से सभी कार्यों को पूर्ण करेंगे और पूरी समयबद्धता के साथ कार्य को पूरा करेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.