जिप सदस्य ने रिम्स 2 पीरटांड़ प्रखण्ड में स्थापना करने की मांग।
SHIKHAR DARPANMonday, August 25, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र प्रेषित कर पीरटांड़ प्रखण्ड में रिम्स 2 की स्थापना करने की मांग की है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि रांंची स्थित नगड़ी मे रिम्स 2 की निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसका विरोध पूर्व में दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी कर चुके हैं वहीं रांची में रिम्स पहले से है तथा देवघर में एम्स तो धनबाद में एसएनएमएमसीएच है इन स्थानो पर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए अति पिछड़ा क्षेत्र दिवंगत शिबू सोरेन की आंदोलन भूमि रही जहां से उन्होंने गरीबों पिछड़ों आदिवासियों की हक के लड़ाई की आंदोलन शुरू की वैसी जगह पीरटांड़ में रिम्स 2 की स्थापना की जाये।जिप सदस्या ने कहा है।
कि गिरिडीह एक बड़ा जिला है यहां लाखों की आबादी है तथा स्वास्थ्य के मामले में ये काफी पिछड़ा जिला है यहां वैसी स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है जहां गरीब पिछड़ी लोग सरकारी सुविधा से अपने इलाज करा सके।क्षेत्र के गरीबों को अपनी इलाज के लिए 150 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर रांची रिम्स जाना पड़ता है कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह रांची रिम्स भी नहीं जा पाते हैं।यहां रिम्स 2 की स्थापना होने से इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ रोजगार भी मिलेगी।उक्त मांग पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को भी प्रेषित की है।