गैर मजरूआ जमीन पर कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
SHIKHAR DARPANMonday, August 25, 2025
0
*जमुआ अंचल के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नायकडीह का मामला।
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ अंचल के हीरोडीह थाना क्षेत्र के नायकडीह के ग्रामीणों ने सोमवार को भू-माफियाओं द्वारा गैर मजरूआ परती कदीम जमीन पर कब्जे के विरोध में जमुआ–कोडरमा मुख्य मार्ग को मंगरीहाट के पास जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण अवैध निर्माण को तुरंत हटाने की मांग पर अड़े रहे। यह जाम करीब डेढ़ घंटे तक चला।स्थिति बिगड़ती देख हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जाम स्थल पर जिप सदस्य विजय पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता निर्भय कुमार राय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद थे। उनका आरोप था कि नायकडीह मौजा अंतर्गत खाता संख्या 16, प्लॉट संख्या 527 की लगभग आठ एकड़ गैर मजरूआ परती कदीम भूमि पर भू-माफिया फर्जी कागजात के सहारे कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत दिसंबर 2024 से लेकर मार्च 2025 तक कई बार सीओ, एसडीओ और उपायुक्त को आवेदन देकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद अस्थायी तौर पर काम रुकवाया भी गया। लेकिन रविवार देर रात पुनः निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और वे सड़क जाम पर उतर आए। *आश्वासन के बाद जाम खत्म:- जाम के दौरान सीआई प्रशांत कुमार चांद, जितेंद्र अचल और राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार पहुंचे। ग्रामीणों के उच्च अधिकारियों से बात कराने की मांग पर सीआई ने दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया कि जांच प्रक्रिया जारी है और जल्द ही अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ।