खोरीमहुआ अनुमंडल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANTuesday, July 29, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध करवाई की जा रही है।इस दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार शाम खोरीमहुआ अनुमंडल अंतर्गत राजधनवार थाना और गोरथम्बा ओपी क्षेत्र के कई लाइन होटल और ढाबों पर छापामारी की गई। यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन के नेतृत्व में शाम 5:30 बजे से रात 9:30 बजे तक चली।छापामारी के दौरान विभिन्न स्थानों से अवैध विदेशी शराब, बियर और चुलाई शराब बरामद की गई।
साथ ही परिसर मालिकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। कुल 5 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है और उनके विरुद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस छापामारी दल में खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग रवि रंजन,पुलिस सहायक अवर निरीक्षक गोरथम्बा ओपी,गृह रक्षक जवान एवं अन्य सुरक्षा बल शामिल थे।प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अनुमंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।