गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर योगीटांड में 12 फीट गहरा गोफ, डीसी-एसपी ने लिया जायजा, मार्ग डायवर्ट।
SHIKHAR DARPANTuesday, July 29, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण झारखंड।
लगातार हो रही बारिश के कारण गिरिडीह जिले में भू-धंसान की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को एक बड़ी घटना तब सामने आई जब गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर योगीटांड के पास सड़क पर करीब 12 फीट गहरा गोफ बन गया। यह स्थान गिरिडीह स्टेडियम के पास स्थित है और व्यस्त एनएच मार्ग का हिस्सा है।गोफ की खबर मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस और सीसीएल की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को बैरिकेडिंग कर घेर लिया गया। देर रात खुद गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सीसीएल और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली द्वारा घटनास्थल के चारों ओर कड़ी बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
जिस मार्ग पर भू-धंसान हुआ है, वह राष्ट्रीय राजमार्ग है और प्रतिदिन इस पर सैकड़ों वाहन चलते हैं। पास में ही समाहरणालय और अन्य सरकारी कार्यालय स्थित हैं, जिससे यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण बन जाता है।फिलहाल, बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाते हुए रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। सड़क पर बने गड्ढे को भरने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। मौके पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर डुगनू टोपनों समेत सीसीएल के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।प्रशासन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली है, लेकिन घटना ने सीसीएल क्षेत्र में भू-धंसान की गंभीरता को फिर से उजागर कर दिया है।