झारखंड के 54 अभ्यर्थियों को नहीं मिला अब तक नियुक्ति पत्र, माले नेता ने मंत्री से की मुलाकात।
SHIKHAR DARPANTuesday, July 29, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड में PGT-2023 के तहत चयनित 54 अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की और छात्रों की समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने मामले को संज्ञान में लेने और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।PGT-2023 के तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा विज्ञापन संख्या 2/2023 एवं 3/2023 के अंतर्गत कुल 3120 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इनमें से लगभग 2600 अभ्यर्थियों को एक वर्ष पहले ही नियुक्ति पत्र जारी किया जा चुका है।
जबकि 54 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची मार्च 2025 में प्रकाशित की गई थी।सूत्रों के अनुसार, इन 54 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 20 मार्च 2025 को शिक्षा विभाग द्वारा करवाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक उन्हें फाइनल नियुक्ति पत्र नहीं सौंपा गया है। अभ्यर्थी पिछले चार महीनों से नियुक्ति पत्र की प्रतीक्षा में हैं।राजेश सिन्हा ने मंत्री से यह भी आग्रह किया कि यदि किसी अन्य परीक्षा या भर्ती प्रक्रिया का परिणाम भी रुका हुआ है, तो उस पर भी त्वरित संज्ञान लिया जाए ताकि योग्य छात्रों को समय पर अवसर मिल सके और वे अपने जीवन की दिशा तय कर सकें।पीड़ित अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि लंबित नियुक्ति पत्र शीघ्र जारी किए जाएं और इस विषय पर स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएं।