पहली बार जयराम महतो डुमरी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पहुंचे।
SHIKHAR DARPANMonday, January 20, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद पहली बार जयराम महतो डुमरी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पहुंचे।विधायक जयराम महतो के पहुंचने पर बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशिभूषण वर्मा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उनका स्वागत बुके देकर किया।इस दौरान विधायक का सभी अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक भी हुई।इस दौरान विधायक ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र की चहुंमुखी विकास एवं योजनाओं को पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारने को कहा।
इधर विधायक ने किसान भवन में जनता दरबार लगाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुन उसके समाधान का भरोसा दिया।इस दौरान डुमरी पंचायत मुखिया शोभा जायसवाल ने विधायक का शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए एक मांग पत्र सौंपकर डुमरी एवं जामतारा पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों एवं अवस्थित सरकारी कार्यालयों में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वाटर प्लांट लगाने की दिशा में पहल करने की मांग की है। इस दौरान विधायक संजय महतो मुखिया सुबोध यादव,रामेश्वर महतो,जितेन्द्र महतो जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।