खुखरा थाना क्षेत्र के फरार नक्सलियों के घर चिपकाए गए इश्तेहार। वर्षों से सक्रिय रहे कुख्यात नक्सली संतोष महतो उर्फ संतोष दा उर्फ बासुदेव के घर खुखरा पुलिस के सहयोग से गोमिया पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। संतोष महतो उर्फ संतोष के खिलाफ गिरिडीह जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।जिसमे बम विस्फोट और पुलिसकर्मियों एवं नक्सल केश जैसे कई मामले दर्ज है।
फरार चल रहे नक्सली के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चस्पा करने की कार्रवाई की गईं हैं। इस दौरान गोमिया पुलिस ने खुखरा थाना के सहयोग से फरार नक्सली के घर इश्तेहार चिपकाया है।यहाँ यह बता दे कि संतोष महतो उर्फ संतोष दा उर्फ बासुदेव का घर खुखरा थाना क्षेत्र के गमहरा है,जो माधो महतो का पुत्र है। उपरोक्त कारवाई में खुखरा थाना प्रभारी निरजंन कच्छप दल बल के साथ शामिल थे।