राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत् शैक्षणिक भ्रमण हेतु छात्र/छात्राएँ को किया गया रवाना।
SHIKHAR DARPANMonday, January 20, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत् शैक्षणिक भ्रमण हेतु आज दिनांक 20.01.2025 के अपराह्न 02:30 बजे गिरिडीह जिला के 93 छात्र/छात्राएँ समाहरणालय भवन, पपरवाटांड़, से जसीडीह के लिए रवाना हुए। मुकुल राज, जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह द्वारा झण्डा दिखाकर सभी बच्चों को रवाना किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा शैक्षणिक भ्रमण हेतु जाने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाओं के साथ उन्हें भ्रमण के दौरान आवश्यक सावधानियाँ बरतने हेतु दिशा निदेश दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गिरिडीह एवं सभी परियोजना कर्मी उपस्थित थे। उक्त भ्रमण में सभी बच्चे जसीडीह से रात्रि 08:00 बजे ट्रेन के माध्यम से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं पुनः दिनांक 23.01.2025 को वापस आयेंगे। यह भ्रमण राज्य परियोजना कार्यालय, राँची द्वारा IRCTC के सहयोग से कराया जा रहा है।