Type Here to Get Search Results !

राजपूत समाज का वन भोज सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिले के प्रशिद्ध नदी व पिकनिक स्पॉट बराकर नदी के किनारे रविवार को गिरिडीह जिला राजपूत समाज का वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य भोला प्रसाद सिंह उपस्थित रहे।समाज के वनभोज के कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में समाज को को संगठित करते हुए जिला,प्रखंड व पंचायत स्तर पर संगठन बनाने पर जोर दिया गया।आयोजक अशोक सिंह परमार व अधिवक्ता  अवधेश सिंह ने बताया कि गिरिडीह जिले में यह पहली बार है जब जिले भर से राजपूत लोग शामिल हुए।

सबो का परिचय हुआ है।अब सबो को संगठित किया जाएगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भोला सिंह ने कहा कि एकजुटता में ही बल है चाहे वह पशु हो या मनुष्य।इसलिए जल्द राजपूत समाज एक मंच पर आकर गिरिडीह, पालगंज या खुदीसार में कार्यक्रम रखकर नेतृत्वकर्ता का चयन करें और विशाल आयोजन कर महाजुटान होकर एकता का परिचय दें। कार्यक्रम में झलकडीहा,पालगंज,खेसकरी,अम्बाडीह, बागोडीह,डुमरजोर, श्रीरामपुर,छत्रबाद सहित अन्य गांव के राजपूत समाज के लोग जुटे थे।जिसमें महिलाएं भी शामिल थी।सभी ने एक  एकजुटता पर  बल दिया।हरदेव सिंह,महानंद सिंह,अरुण सिंह,मिथिलेश सिंह,रविरंजन सिंह,सुरेन्द्र सिंह सहित कई उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.