प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान लगी भीषण आग,मौके पर पहुँची कई दमकल की गाड़ियां।
SHIKHAR DARPANSunday, January 19, 2025
0
प्रयागराज,शिखर दर्पम।
प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है। शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच रविवार को आग लग गई। इस आग लगी में कई टेंट के जलने का मामला सामने आ रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में मौजूद लोगों और साधु संतों को बाहर निकल गया है। अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। महाकुंभ में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम तट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में आग लगने की घटना ने हलचल बढ़ा दी है।