मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के द्वारपहरी झींझरी पहाड़ी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।घटना के बाबात बताया गया की दोनों युवक बाईक से हर दिन की तरह द्वारपहरी में स्थित अपने कपड़ा दुकान खोलने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान द्वारपहारी झींझरी पहाड़ी के समीप इनकी बाईक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया। दोनों घायल आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों युवक की पहचान चरगो कर्मा निवासी अर्जुन प्रसाद वर्मा और सुरेश प्रसाद वर्मा के रुप में किया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है।