Type Here to Get Search Results !

इंसान के लिए सबसे जरूरी रोटी, कपड़ा और मकान : बाबूलाल मरांडी ।

तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंसान के लिए सबसे जरूरी रोटी, कपड़ा और मकान है। जिसके बाद सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विकास की मूलभूत सुविधाएं हैं। यदि आपके गांव तक सड़क पहुंच गई तो निश्चित रूप से विकास भी पहुंचेगा। सड़क विकास की पहली सीढ़ी होती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क, स्वास्थ्य,मुफ्त राशन,आवास, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई है। लेकिन राज्य की हेमंत सरकार ने केंद्र की महत्वाकांक्षी हर घर जल नल योजना को भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ा दी। आज आलम यह है कि बड़े-बड़े जलमीनार बनवा दिए गए हैं लेकिन नल से जल नहीं आ रहा है। शिकायत करने पर अधिकारी ध्यान न देकर लीपापोती करते हैं।दरअसल बाबूलाल शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तिसरी प्रखंड अंतर्गत नारोटांड  से बरहमसिया वाया चरकी, डुमरझारा तक पथ सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास कर रहे थे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने उक्त बातें कही। साथ ही उन्होंने कहा कि नारोटांड और थानसिंहडीह जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लोग आने से डरते थे, विकास के मैप पर यह इलाका अति पिछड़ा था। काफी हद तक प्रयास करने के बाद इस इलाके की तस्वीर बदली है। इसके पूर्व श्री मरांडी भाजपा के सदस्यता अभियान का जायजा लेने लोकाय पंचायत के जमामो गांव भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की।

*नशा छोड परिवार की जिम्मेदारियां उठाने की अपील*
साथ ही उन्होंने लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की है।कहा कि शराब लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर रही है, नशे के कारण आए दिन कई सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। क्षेत्र भले ही कितना भी विकसित क्यों ना हो जाए यदि आप नशे के आदी हैं तो आप और आपका परिवार कभी भी सुखी संपन्न नहीं रह सकता।इसलिए नशा छोडकर अपने और अपने परिवार की जिम्मेदारियां के लिए मेहनत करें।अंत में बाबूलाल ने भाजपा पर विश्वास कर सहयोग बनाए रखने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि कुछ कमियों की वजह से इस बार सरकार नहीं बन पाई सहयोग बनाए रखें अगली बार निश्चित सरकार बनेगी। मौके पर भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, मनोज यादव, प्रमुख राजकुमार यादव,सुनील साव, किशुन यादव, राजू यादव, मदन यादव, मोहन बरनवाल, उदय साव, रविंद्र पंडित, दिनेश ठाकुर समेत कई लोग थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.